भोपाल, मई 2013/ नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि भोपाल के नागरिकों को जल्द ही महानगर की तर्ज पर पाइप लाईन के जरिये घरेलू गैस मिलेगी। भोपाल-मंडीदीप में इसके लिए जल्द ही योजना तैयार की जायेगी। श्री गौर उनसे मिलने आये गेल (गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर महापौर भोपाल श्रीमती कृष्णा गौर और भोपाल नगर निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले भी मौजूद थे।

नगरीय प्रशासन मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को मदर स्टेशन बनाने के लिए उपयुक्त भूमि चयन करने के लिए भी कहा। पाइप लाईन से मिलने वाली गैस का उपयोग घरेलू के साथ-साथ औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों में भी किया जायेगा।

गेल के अधिकारी प्रदीप मदान ने बताया कि मुम्बई से दिल्ली जाने वाली गैस पाइप लाईन को ब्यावरा से भोपाल की तरफ 100 किलोमीटर बढ़ाना होगा। वर्तमान में इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में वाहनों में गैस का उपयोग हो रहा है। यहाँ पर करीब 4000 घरेलू कनेक्शन पीएनजी द्वारा एवं 5000 वाहन सीएनजी द्वारा चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here