भोपाल, अगस्त 2013/ जेल मंत्री अन्तर सिंह आर्य केन्द्रीय जेल भोपाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए और उन्होंने बन्दियों को अनेक सौगातें दी। जेल मंत्री ने बन्दियों को नियमानुसार सजा में 15 दिवस की छूट देने की घोषणा की।
श्री आर्य ने प्रदेशवासियों सहित बन्दियों को श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए जेलों में विभिन्न अवसरों पर बन्दियों को मिलने वाले विशेष भोजन की श्रंखला में अब जन्माष्टमी को भी विशेष भोजन मिलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पूर्व में बन्दियों को दिया जाने वाला जनपुरोहित प्रशिक्षण पुन: आंरभ किया जायेगा।
महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएँ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि शासन द्वारा बन्दियों के लिए सप्ताह में दो बार टेलीफोन द्वारा उनके परिजनों से बातचीत करवाने की सुविधा के साथ-साथ पेरोल की व्यवस्था को सरल बनाने से लेकर अन्य तरह की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर महिला एवं पुरूष बन्दियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। मंत्री श्री आर्य ने बन्दियों द्वारा प्रस्तुत श्रीकृष्ण लीला के नाट्य रूपान्तरण की सराहना की।