भोपाल, मार्च 2015/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने भेल ई.डी. को पत्र लिखकर कहा है कि भेल ठेका श्रमिकों के बढ़े हुए वेतन का भुगतान तुरंत किया जाये। यह पत्र भेल ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष श्री बारेलाल अहिरवार द्वारा प्रतिनिधि-मंडल के साथ दिये ज्ञापन को ध्यान में रख लिखा है। प्रतिनिधि-मंडल ने श्री गौर और पूर्व महापौर को श्रमायुक्त द्वारा बढ़े हुए वेतन के भुगतान नहीं होने का हवाला दिया था।
पत्र में लिखा है कि श्रमायुक्त द्वारा एक अक्टूबर 2014 से ठेका श्रमिकों को वर्तमान के साथ बढ़ी हुई वेतन वृद्धि के भुगतान के संबंध में जारी आदेश के मुताबिक यूनियन के पदाधिकारियों से चर्चा कर भुगतान करवायें। प्रतिनिधि-मंडल में संतोष आमले, सुभाष श्रीवास और पी. सुब्रमण्यम शामिल थे।