भोपाल, अप्रैल 2015/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी भूतपूर्व सैनिकों/वीरनारियों को सूचित कि केन्द्रीय सैनिक बोर्ड, नई दिल्ली के द्वारा भूतपूर्व सैनिको/वीरनारियों/के आश्रितों को शादी, निर्धनता उन्मूलन एवं शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसमें मध्यप्रदेश के हितग्राहियों की संख्या कम है। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों/वीरनारियों से कहा कि वे इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिये अधिक से अधिक संख्या में आवेदन पत्र, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, में जमा करवायें, जिससे आवेदन केन्द्रीय सैनिक बोर्ड, नई दिल्ली को प्रेषित कर भूतपूर्व सैनिकों/वीरनारियों/आश्रितों को शादी, निर्धनता उन्मूलन एंव शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।