भोपाल, अप्रैल 2015/ राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (भाप्रसे) के अधिकारियों के प्रशिक्षण पर जाने के कारण उनके विभाग का प्रभार अन्य अधिकारियों को सौंपा है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किये हैं।
श्री राघवेन्द्र कुमार आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर का प्रभार श्री के.सी. गुप्ता, श्रमायुक्त इंदौर तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश वित्त विकास निगम इंदौर को, श्री आकाश त्रिपाठी कलेक्टर इंदौर का प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर को, श्रीमती रेनू तिवारी संचालक संस्कृति तथा स्वराज संस्थान का प्रभार श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, आयुक्त-सह-संचालक पुरातत्व एवं संग्रहालय एवं कार्यपालक संचालक पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) को दिया गया है। यह अधिकारी 6 अप्रैल से 22 मई, 2015 तक होने वाले अनिवार्य मिड केरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर आई.ए.एस. ऑफीसर्स के लिये मसूरी में रहेंगे।
भाप्रसे के आयुक्त स्वास्थ्य श्री पंकज अग्रवाल को आयुक्त-सह-संचालक भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सचिव वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग श्री अनुपम राजन के प्रशिक्षण पर जाने से उनका प्रभार आयुक्त उद्योग श्री व्ही.एल. कांताराव को सौंपा गया है। श्री राजन 6 अप्रैल से 22 मई, 2015 तक मसूरी में प्रशिक्षण पर रहेंगे। अपर सचिव वित्त एवं संचालक बजट श्री संदीप यादव के 6 अप्रैल से 22 मई, 2015 तक मसूरी में प्रशिक्षण पर रहने से उनका प्रभार श्री वीरेन्द्र कुमार उप सचिव वित्त को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपा गया है।