भोपाल, अगस्त 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्य-पुस्तकों में शिक्षण सत्र 2013-14 से भगवद् गीता में बताये गये प्रसंगों पर आधारित अध्याय जोड़ने के बारे में कन्ट्रोवर्सी पैदा की गई है। वस्तुतः यह सच नहीं है। श्री चौहान ने कहा कि जिस अधिसूचना के कारण यह कन्ट्रोवर्सी पैदा हुई थी वह आदेश वापस ले लिया गया है।