सीहोर, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र की डोंगर पट्टी में बसे आदिवासी बहुल ग्राम खजूरी, डाबरी, सनकोटा तथा इटावाखुर्द पहुँचे। उन्होंने ग्रामीण आदिवासियों से मुलाकात की और इन क्षेत्रों के विकास के लिए अनेक घोषणाएँ की।
श्री चौहान ने वन ग्राम खजूरी में कहा कि वे इस वन क्षेत्र में बसे ग्रामों की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे। क्षेत्र में सिंचाई और बच्चों की शिक्षा के पूरे इंतजाम किए जायेंगे। खजूरी में हाईस्कूल खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने वीरपुर डेम से पानी मुहैया करवाने और क्षेत्र में स्टाप डेम बनाने की संभावनाएँ तलाशने के निर्देश दिए। वर्तमान कोलार रोड को चमचमाती सड़क में तब्दील कर दिया जायेगा। उन्होंने खजूरी में मांगलिक और सोसायटी भवन बनाने तथा सेगांव में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए बड़ी टंकियाँ रखवाने की घोषणाएँ की। खजूरी से आमाडोह की आठ किलोमीटर सड़क बनवाने का भी आश्वासन दिया और कहा कि वन विभाग को सहमत कर यह सड़क बनवा दी जायेगी। सेगांव में आँगनवाड़ी खोलने समेत उन सभी माँगों को पूरा करवाने की घोषणा की, जो ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई थी।