भोपाल, मई 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुंदेलखण्ड को विकसित क्षेत्र बनाने का हमारा संकल्प है। लोगों के जीवन में समृद्धि आये, इसके लिये हर-संभव प्रयास किये जायेंगे। श्री चौहान टीकमगढ़ जिले के सुजारा गाँव में बानसुजारा बाँध का शिलान्यास कर रहे थे। जल-संसाधन एवं वित्त मंत्री जयंत मलैया भी इस मौके पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखण्ड की धरती रत्नगर्भा है। इसके बावजूद यहाँ पर गरीबी है,जिसे दूर करने के लिये सरकार ने विशेष प्रयास किये हैं। बुंदेलखण्ड विकास प्राधिकरण और बुंदेलखण्ड पेकेज के जरिये पिछले सालों में काफी काम हुआ है और यहाँ के पिछड़ेपन को दूर किया गया है। हमारा संकल्प है कि हम क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनायेंगे।

मुख्यमंत्री ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण देकर खेती-किसानी को आसान बनाने का प्रयास किया गया है। सिंचाई क्षमता पिछले 10 साल में कई गुना बढ़ी है। गरीबों को सस्ता अनाज देने के लिये एक रुपये किलो गेहूँ और चावल दिये जा रहे हैं। एक दिन की मजदूरी में आज गरीब अपने घर पर पूरे माह का राशन खरीद सकता है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जायेगा। शिशु और मातृ मृत्यु दर शून्य पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। लोगों को नि:शुल्क जाँच और दवाई की सुविधा सरकारी अस्पतालों में मिल रही है।

बानसुजारा बाँध के निर्माण से टीकमगढ़ जिले के 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसल को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इसका निर्माण कार्य 2017 तक पूरा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here