भोपाल, मार्च 2015/ नगर के सभी पेट्रोल पम्प पर ट्रेफिक पुलिस मौजूद रहेगी। बिना हेलमेट पेट्रोल लेने जाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को तुरंत 250 रुपये का चालान भुगतान करना होगा। हालाकि पेट्रोल पम्पों पर आईएसआई मार्का के हेलमेट भी उपलब्ध रहेंगे, जो व्यक्ति को वाजिब दाम पर मिल सकेंगे। यह निर्णय कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में लिया गया।

कलेक्टर ने कहा कि अभियान लगातार चलेगा और हर पखवाड़े वह खुद प्रगति की समीक्षा करेंगे। अभियान का उद्देश्य बिना हेलमेट सड़क पर दुपहिया वाहन चालक नहीं चले। वाहन विक्रेता डीलर्स से भी कहा है कि नये वाहन की डिलेवरी तभी करें, जब यह सुनिश्चित कर लें कि खरीदने वाले के पास हेलमेट है।

श्री वरवड़े ने कहा कि पुलिस को कहा गया है कि पेट्रोल पम्प पर ही चालानी कार्यवाही करें। ऐसे बिना हेलमेट वाले जो किसी तरह बच कर निकल जायें तो पेट्रोल पम्प वाले उनके नम्बर की तत्काल सूचना ट्रेफिक पुलिस को देंगे ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

नगर के सभी पेट्रोल पम्पों और प्रमुख स्थानों पर जानकारी देने वाले होर्डिंग पोस्टर लगाये जायेंगे। पेट्रोल पम्प डीलर की जिम्मेदारी होगी कि पेट्रोल पम्प पर वह खुद होर्डिंग पोस्टर लगायें। अभियान का उद्देश्य है कि सभी दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर वाहन चलायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here