भोपाल, अक्टूबर 2014/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने भोपाल मेगा सर्किट प्रोजेक्ट के अंतर्गत अपर लेक स्थित खानूगाँव में तुरंत कार्य शुरू करने के लिये कहा। खानूगाँव अपर लेक क्षेत्र में पर्यटकों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बोट शेड, जेट्टी, रेलिंग, बेंचेस, डस्टबिन और साइनेज आदि उपलब्ध करवाना है। पर्यटन विकास निगम यह कार्य कर रहा है। मंत्री श्री गौर ने कार्यों की स्वीकृति तुरंत देने के साथ कार्य शुरू करने के लिये नगर निगम और पर्यटन विभाग को निर्देश दिये। श्री गौर बड़ा तालाब केचमेंट क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे।

उन्‍होंने बड़ा तालाब भदभदा के पास नीलबढ़ क्षेत्र को जाने वाले मार्ग के पुल के दोनों ओर तालाब के हिस्से में फव्वारे लगाने के लिये कहा। बड़े तालाब का यह क्षेत्र प्राकृतिक रूप से तो सुंदर है ही, फव्वारे इसकी सुंदरता को और निखार देंगे। श्री गौर ने एनएलयूआई आदि अनेक संस्था को जोड़ने वाले नीलबढ़ तक के मार्ग को व्हीआईपी रोड जैसा बनाने के लिये भी कहा।

श्री गौर ने बड़े तालाब में कुलास नदी के संगम-स्थल का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों के सुझावों को इस क्षेत्र के विकास में शामिल करने को कहा। बड़े तालाब का मुख्य स्रोत कुलांस नदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here