भोपाल। मंदसौर पुलिस ने बांछड़ा डेरों से दो बच्चियों को मानव तस्करों से मुक्त कराया है। इस सिलसिले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि तीन अन्य फरार हैं। दोनों बच्चियों को एक साल पहले मानव तस्करों से 25-25 हजार स्र्पए में खरीदा गया था। मानव तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अब तक 59 बच्चियों को छुड़ाया गया है।