भोपाल, अक्टूबर 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और शिक्षकों को भरपूर सम्मान देना राज्य सरकार का ध्येय रहा है। मध्यप्रदेश सरकार ने बड़े फैसले लेकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की बुनियाद को मजबूत किया है। गुणवत्तायुक्त रोजगारोन्मुखी शिक्षा का विस्तार हमारी कार्य-योजना में शामिल है।
मुख्यमंत्री सिवनी में आदिम-जाति कल्याण विभाग के छात्र जागृति शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शिक्षकों के हित में राज्य सरकार के फैसलों और कार्यो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री का सम्मान कर उन्हें अभिनंदन-पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षाकर्मी, गुरुजी जैसे पदों को समाप्त कर मध्यप्रदेश सरकार ने समान कार्य समान वेतन के आधार पर शिक्षकों की दिक्कतें समाप्त की हैं। शिक्षकों के कल्याण के लिये भविष्य में और योजनाएँ अमल में लाई जायेंगी।