होशंगाबाद, अगस्त 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने कहा कि होशंगाबाद जिले में आई प्राकृतिक आपदा में सब मिल-जुलकर प्रभावितों को राहत पहुँचाने में प्रशासन का सहयोग करें। होशंगाबाद में अपने प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन प्रभावितों को हरसंभव मदद कर रहा है। स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों सहित मीडियाकर्मियों को भी हरसंभव मदद के लिए आगे आना चाहिए। नागरिक इस संकट घड़ी में धैर्य और संयम से काम लें। राज्यपाल ने बाढ़ पीड़ितों से चर्चा कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जिला कलेक्टर राहुल जैन ने राहत कार्यों की जानकारी दी।
राज्यपाल की अपील
राज्यपाल ने स्वयंसेवी संस्थाओं से संकट की इस घड़ी में सरकार का हाथ बँटाने तथा बाढ़ पीड़ितों के लिए अधिक से अधिक सहायता पहुँचाने की अपील की है।