भोपाल, जून 2015/ केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग की 9 परियोजना की आधार-शिला रखी। परियोजनाओं की कुल लागत 4023 करोड़ से अधिक है। श्री गडकरी ने प्रदेश की प्रमुख नदियों में जलमार्गों की शुरूआत करने की बात भी कही।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को न्याय मिलने का समय अब आ गया है। दिसम्बर तक 13 हजार 500 करोड़ रूपए के कार्य प्रारंभ होंगे। आने वाले समय में 7 हजार करोड़ के अन्य कार्य भी स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्य सड़क निर्माण कार्यों सहित 50 हजार करोड़ रूपए सड़क निर्माण पर खर्च किए जायेंगे। स्वीकृत कार्यों के लिए शीघ्रतिशीघ्र राशि उपलब्ध करवाकर कार्य शुरू किए जायेंगे। प्रदेश सरकार ने विकास की अपनी अवधारणा में रोड सेक्टर को प्राथमिकता दी है। बहुत जल्द प्रदेश की नर्मदा, बेतवा, क्षिप्रा व केन तथा अन्य नदियों में जलमार्ग बनाए जायेंगे। गाँवों को जोड़ने की दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयासों में केन्द्र मदद करेगा। इसके लिए कम दरों पर सीमेंट भी मुहैया करवाया जाएगा। श्री गडकरी ने मांग के अनुरूप सीआरएफ के कार्यों के लिए 1600 करोड़ की मंजूरी भी दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शीघ्र ही सरकार खेत सड़क योजना में खेतों की सड़कों को पक्का बनाने की दिशा में कदम उठाएगी। सड़कों के मामले में मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्गों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि श्री गडकरी ने कार्यभार संभालते ही बिना किसी भेदभाव के सड़कें दुरूस्त करवाई। उन्होंने श्री गडकरी से आग्रह किया कि बड़ी सड़कों के निर्माण का दायित्व वे संभालें। राज्य सरकार सारे मजरे-टोलों और ग्रामों को जोड़ने की जिम्मेदारी उठाएगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जबलपुर के निकट खाद कारखाना स्थापित किया जाएगा। जबलपुर, रीवा, सतना, सीधी, शहडोल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने नवयुवाओं को उद्योगपति के रूप में स्थापित करने सम्बन्धी योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि मध्यप्रदेश में लघु व कुटीर उद्योगों का जाल बिछाया जायेगा।
सांसद राकेश सिंह ने कहा कि अब प्रतिदिन 14 किलोमीटर सड़कें तैयार हो रही हैं और आने वाले समय में यह 30 किलोमीटर प्रतिदिन तक हो जाएगी।