शिवपुरी, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में खेती में जनसंख्या के दबाव को कम करने के लिये परम्परागत रोजगार-धंधों को भी प्रोत्साहित किया जायेगा। गाँव में 24 घंटे बिजली मिलने से लघु और कुटीर उद्योगों को अनुकूल वातावरण मिलेगा। इससे खेती के अलावा रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। श्री चौहान शिवपुरी में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 15 लाख रुपये राशि से तैयार निःशक्त पुनर्वास भवन का लोकार्पण भी किया।

श्री चौहान ने कहा कि सड़क और पानी की समुचित व्यवस्था के साथ ही बिजली 24 घंटे उपलब्ध होने से ग्रामीण क्षेत्र में भी उद्योग-धंधों की स्थापना आसान हो जायेगी। इससे युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर भी मिलेंगे। प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के लिये 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। विद्युत उत्पादन क्षमता 2900 मेगावॉट से बढ़कर 10 हजार 400 मेगावॉट हो गई है, जो अगले वर्ष तक 14 हजार मेगावॉट हो जायेगी।

ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here