भोपाल, मार्च 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंत्रालय में तीन निवेशकों ने मुलाकात की। इनमें केडिला फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के सीएमडी राजीव मोदी, शिकागो के राजेश अलरेजा और प्रेशन सेगल वाशिंगटन के चेयरमेन संजय पुरी शामिल हैं। इस अवसर पर वाणिज्य-उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेश के बेहतर डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। प्रदेश में निवेशकों के लिये बेहतर अवसर, अधोसंरचनाएँ और सुविधाएँ उपलब्ध हैं। चर्चा के दौरान बताया गया कि केडिला समूह 300 करोड़ रुपये के निवेश से प्रदेश के झाबुआ जिले में फार्मा प्लांट स्थापित करना चाहता है। शिकागो के राजेश अलरेजा प्रदेश में करीब 500 एकड़ में ग्रीन फील्ड इको विलेज स्थापित करना चाहते हैं। श्री चौहान ने ग्रीन फील्ड इको विलेज के नवाचारी विचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके लिये प्रदेश में नर्मदा नदी के आसपास भूमि देखी जाये। श्री संजय पुरी भोपाल या इन्दौर में करीब 10 एकड़ में आईटी पार्क स्थापित करना चाहते हैं।