मंदसौर, अगस्‍त 2013/ प्रदेश सरकार ने आठ-नौ वर्ष में जितने विकास कार्य किए और जन-कल्याण की अनेक योजनाएँ शुरू की हैं, पिछली सरकारों ने भी ऐसे ही प्रयास किए होते तो प्रदेश में कोई समस्या नहीं बचती। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले के ग्राम खड़ावदा में कही। इस अवसर पर उन्होंने 16 करोड़ लागत के 31 निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री पारस जैन, जेल एवं परिवहन मंत्री जगदीश देवड़ा, राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, सांसद प्रभात झा और रघुनंदन शर्मा आदि नेता इस मौके पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को गेहूँ के समर्थन मूल्य पर बोनस की तरह मक्का उत्पादक किसानों को भी समर्थन मूल्य पर बोनस दिया जायेगा। प्रदेश में 14 लाख बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। 26 अगस्त को भोपाल में मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में 10 हजार युवा को एक साथ स्व-रोजगार ऋण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मंदसौर जिले की सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए चंबल नदी से सिंचाई के लिए सर्वे करवाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here