भोपाल, सितंबर 2013/ आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा आदिवासी वर्ग की बालिकाओं को पढ़ाई बीच में न छोड़ने तथा प्रायमरी, मिडिल तथा हाई स्कूल तक अपनी पढ़ाई निरंतर रखने के उद्देश्य से कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। पिछले वर्ष प्रदेश में इस योजना का लाभ पौने दो लाख से अधिक आदिवासी बालिकाओं को दिलाया गया। प्रोत्साहन स्वरूप विभाग द्वारा 10 करोड़ की राशि इन बालिकाओं को वितरित की गई।

प्रदेश में वर्ष 2002-03 में इस योजना में केवल कक्षा 6 में पढ़ने वाली आदिवासी बालिकाओं को ही लाभ दिया जाता था। वर्ष 2003-04 में योजना का विस्तार करते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 9 एवं 11वीं की बालिकाओं को भी प्रोत्साहन राशि दिये जाने का निर्णय लिया। जिन बालिकाओं को नि:शुल्क सायकिल प्रदाय योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें भी कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। इस वर्ष कन्या साक्षरता योजना में पात्र बालिकाओं को राशि वितरित किये जाने के संबंध में विभाग द्वारा जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा चुके हैं। विभाग द्वारा योजना में कक्षा 5 पास कर कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाली बालिका को 500 रुपये, कक्षा 8 पास कर कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को 1000 रुपये एवं कक्षा 10 पास कर कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप 3000 की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here