भोपाल, अक्टूबर 2014/ पॉलीटेक्निक कॉलेजों में नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को संस्था परिवर्तन का एक और मौका दिया गया है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने संचालक तकनीकी शिक्षा को इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
ऐसे विद्यार्थी जो संस्था परिवर्तन करना चाहते है, वे 31 अक्टूबर तक अपना आवेदन संस्था प्राचार्य को दे सकते हैं। आवेदन में तीन संस्थाओं की च्वाइस भी दे सकते हैं। प्राचार्य सभी आवेदन एक नवम्बर को ऑनलाइन संचालक तकनीकी शिक्षा को भेजेंगे, जो 5 नवम्बर तक संस्थाओं में रिक्त स्थानों के आधार पर विद्यार्थियों को संस्था आवंटित करेंगे।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने संचालक कौशल विकास को भी आई.टी.आई. में रिक्त सीटों पर प्रवेश देने के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ एम्प्लायमेंट एण्ड ट्रेनिंग, नई दिल्ली से अनुमति लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुमति मिलने पर 31 अक्टूबर तक प्रवेश की कार्यवाही करें।
बैठक में संचालक कौशल विकास श्री एम.सिबी चक्रवर्ती और संचालक तकनीकी शिक्षा श्री आशीष डोंगरे उपस्थित थे।