भोपाल, दिसंबर 2012/ कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से मिलकर पेंशन घोटाले के आरोपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ अभियोजन की अनुमति देने का पुरजोर आग्रह किया है। मंगलवार शाम अजय सिंह के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे दो दर्जन से अधिक कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि कई घोटालों से घिरे विजयवर्गीय को एक मिनट भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है। सरकार पेंशन घोटाले की जांच रिपोर्ट ढाई महीने से दबा रही है,विस के शीतकालीन सत्र में इसे पेश करने की सरकार की मंशा नहीं है। ज्ञापन मंे राज्यापल से अनुरोध किया गया है कि वे सरकार से जैन आयोग की जांच रिपोर्ट तलब करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। क्योंकि विजयवर्गींय को सरकार ने फिर से सिंहस्थ का प्रभारी बना दिया है। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि विजयवर्गीय के खिलाफ अभियोजन चलाया जाए। इस मौके पर विधायक चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी,एनपी प्रजापति,कल्पना परुलेकर,केपी सिंह,गोविंद सिंह समेत लगभग तीस कांग्रेस विधायक मौजूद थे।
जांच के लिए केबिनेट कमेटी
पेंशन घोटालों की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही एक मंत्रिपरिषद उपसमिति बनाने जा रही है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इस बारे में मंगलवार को केबिनेट बैठक में भी चर्चा की गई और इस पर सहमति बनी। यह कमेटी जैन आयोग द्वारा गत दिनों सरकार को सौपी गई रिपोर्ट की अनुशंसाओं पर विचार करेगी। इस सबंध में जल्द आदेश जारी होने की संभावना हैं।दूसरी ओर विधि व संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार पेंशन घोटाले की जांच के लिए केबिनेट सब- कमेटी बना रही है।