भोपाल, मई 2013/ मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगेगी, अब उन्हें मतदान से वंचित नहीं होना पड़ेगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि वे उनके अधीन तैनात पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में जांच लें ताकि वे निर्धारित फार्म प्राप्त कर उसे भरकर निश्चित समय पर डाक मतपत्र प्राप्त कर सके।
सुधार करने वाले के डिजीटल सिग्नेचर
मतदाता परिचय-पत्र (ऐपिक कार्ड) को त्रुटिहीन बनाने के लिये पहली बार डिजीटल सिग्नेचर का उपयोग होगा। अब मतदाता सूची में जो अधिकारी सुधार करेगा उसके डिजीटल सिग्नेचर लिये जायेंगें। इस प्रकार ऐपिक कार्ड में त्रुटि होने पर उसकी जिम्मेदारी डिजीटल सिग्नेचर करने वाले अधिकारी की होगी।