भोपाल। महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध हो रहे अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के लिए महिला अपराध शाखा द्वारा एसएमएस हेल्प लाइन सेवा शुरू की गई है। हेल्प लाइन सेवा के नंबर 8989016510 और 8989016511 हैं। इन नंबरों पर पीड़ित महिलाएँ अपनी शिकायत एसएमएस कर सकती हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला अपराध) श्रीमती अरूणा मोहन राव के अनुसार एसएमएस द्वारा प्राप्त शिकायतों पर महिला अपराध शाखा द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित हो रहे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए शासन द्वारा महिला अपराध शाखा का गठन किया गया है। इसमें मुख्यालय तथा मैदानी स्तर पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की पद-स्थापना भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here