भोपाल, अगस्‍त 2013/ कलेक्टर निशांत वरवड़े ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के तहत पात्र परिवारों के चिन्हांकित तथा उनके सत्यापन के सिलसिले में नगर निगम और खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दिए हैं। पात्र परिवारों के चिन्हांकन और सत्यापन के लिए आदेश भी जारी किया गया है।

निर्देशों में कहा गया है कि समग्र पोर्टल पर दर्ज परिवारों का वार्डवार प्रिन्ट निकाल कर उसे प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। प्रिंट आउट्स पर बी.पी.एल. सर्वे, राशनकार्ड खाता क्रमांक,सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी का क्रमांक, म.प्र.भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के श्रमिक के पंजीयन क्रमांक, साइकल रिक्शा एवं हाथठेला चालक के पंजीयन क्रमांक की प्रविष्टी कार्यदल द्वारा की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here