भोपाल, सितम्बर 2015/ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन की साधारण परिषद् की बैठक में विश्वविद्यालय में सभी स्वीकृत रिक्त पद पर भर्ती समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। विश्वविद्यालय में ‘डिप्लोमा इन योग’ का पाठ्यक्रम शुरू करने का भी निर्णय लिया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि पी.एच.डी. के संबंध में यू.जी.सी. की गाइड लाइन अनुसार कार्य करें। बैठक का एजेण्डा अपडेट रखें। बैठक में प्रो. वेंकटाचलम् शोधपीठ की स्थापना का भी निर्णय लिया गया।

कुलपति प्रो. रमेश चन्द्र पण्डा ने विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम एंव अन्य गतिविधि की जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के.के. सिंह, सचिव वित्त अनिरुद्ध मुखर्जी, आयुक्त उच्च शिक्षा उमाकांत उमराव एवं परिषद् के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here