भोपाल, अक्टूबर 2014/ देश में कई स्थानों पर वीक एंड पर होने वाले राहगीरी डे के तहत भोपाल में भी पिछले कुछ सप्ताहों से बड़े तालाब के किनारे हो रहा राहगीरी डे दिन पर दिन लोकप्रिय होता जा रहा है। इस बार राहगीरी डे पर तालाब के किनारे आने वाले लोगों ने पर्यावरण बचाने और भोपाल का हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। नगर निगम भोपाल ने इस राहगीरी डे की थीन रखी थी ‘ग्रीन भोपाल’। इसके तहत निगम ने यहां 400 पौधे बांटे और लोगों से अपील की कि वे किसी अच्छे स्थान पर इन पौधों को लगाएं। लोगों ने बड़ी संख्या में पौधे लेने में रुचि दिखाई और संकल्प लिया कि वे भोपाल के पर्यावरण को नहीं बिगड़ने देंगे।
नगर निगम ने अलग एंगल से राहगीरी के फोटो और वीडियो बनाने के लिए ड्रोन का सहारा लिया। इस दौरान ड्रोन को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जम गई। ये फोटो और वीडियो राहगीरी के फेसबुक पेज और यूट्यूब पर पोस्ट किए जाएंगे।