भोपाल, सितंबर 2013/ मध्यप्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान नैतिक मतदान और वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसके लिये स्वीप प्लान (सिस्टेमैटिक वोटर इलेक्टोरल एजुकेशन पार्टीसिपेशन) के तहत विभिन्न विभाग तथा संस्थाएँ सक्रिय होकर कार्य करेगी। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविन्द ने मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में स्वीप की राज्य-स्तरीय बैठक में दी। बैठक में आयुक्त जनसम्पर्क राकेश श्रीवास्तव, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बी.एल. कांताराव आदि उपस्थित थे।

श्री जयदीप गोविन्द ने बैठक में भाग ले रहे स्वीप पार्टनर से स्वीप की नीति के अनुसार कार्य करने को कहा। बताया कि मध्यप्रदेश में पिछले 2 वर्ष में एक करोड़ मतदाता के नाम जोड़े गये है। लगभग पचास लाख युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। स्वीप पार्टनर मतदान का प्रतिशत बढ़ाएं। पिछले विधानसभा चुनाव (2008) में मतदान का प्रतिशत 69.78 रहा था।

जनसंपर्क आयुक्‍त राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न माध्यमों को अपनाते हुए गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। मतदाता को अपने मताधिकार के उपयोग के लिये निरंतर गतिविधियाँ आयोजित करने का उन्होंने सुझाव दिया। मतदान में मतदाताओं की अधिक भागीदारी तथा उन्हें प्रेरित करने के लिये जनसम्‍पर्क विभाग मीडिया प्लान बनायेगा। इसमें एफ.एम. रेडियो सहित अन्य साधन का बेहतर इस्तेमाल करवाया जायेगा। उन्होंने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं नैतिक मतदान के लिये थियेटर और स्थानीय केबल नेटवर्क के उपयोग का सुझाव भी दिया। इस अवसर पर अपर संचालक, जनसम्पर्क लाजपत आहूजा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एस.एस. बंसल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here