भोपाल। लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय निविदा निराकरण समिति में स्वीकृत 17 कार्य के लिये एक अरब 97 करोड़ 52 लाख 63 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
इन्दौर जिले में महू-सिमरोल मार्ग के किलोमीटर 514/5-6 पर लेवल क्रासिंग क्रमांक 260 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज के निर्माण के लिए 27 करोड़ 48 लाख 20 हजार की राशि मंजूर की गई है। बुरहानपुर जिले में 14.325 किलोमीटर लम्बाई के जसौंदी-करोली-जलगाँव मार्ग (महाराष्ट्र बार्डर तक) निर्माण के लिये 8 करोड़ 25 लाख स्वीकृत किये गये। जिला देवास के कन्नौद, खातेगाँव के मॉडल स्कूल के निर्माण मय वाटर सप्लाई, सेनेटरी फिटिंग, विद्युतीकरण के लिये 5 करोड़ 94 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
भोपाल जिले में 18 किलोमीटर लम्बाई के काड्या चमार-काड्या खोन-भेरानपुरा-रिछाई सेमरा मिथि छापरी-जजानखेड़ी बागसी से धुतखेड़ी मार्ग के लिये 9 करोड़ 99 लाख 78 हजार रुपये मंजूर किये गये हैं। इसी प्रकार जिले में 18.500 किलोमीटर लम्बाई के कचनारिया से गोंदिया-सनखेड़ा-जूनापानी-बालाचोन नरसिंहगढ़ (भोजपुर-अहमदपुर) मार्ग के निर्माण के लिये 9 करोड़ 57 लाख 63 हजार और 19.600 किलोमीटर के बरखेड़ा बरामद से चार पहाड़ी-रोन्जिया भुधाऊ-बरखेड़ा बगराज से भोपाल-बैरसिया मार्ग निर्माण के लिये 9 करोड़ 98 लाख 74 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
जिला चिकित्सालय सीहोर में ट्रामा यूनिट, आकस्मिक चिकित्सा इकाई, मेटरनिटी विंग, नियोनेटल एवं माईक्रो बायलॉजी लेब निर्माण के लिये 5 करोड़ 95 लाख 79 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
सागर जिले में 38.74 किलोमीटर लम्बाई के बांदरी-बंडा-बरा-केरबना मार्ग के निर्माण के लिये 31 करोड़ 29 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय सागर में ट्रामा यूनिट, आकस्मिक चिकित्सा इकाई, मेटरनिटी विंग, नियोनेटल इकाई एवं माईक्रो बायलॉजी लेब का निर्माण कार्य मय विद्युतीकरण के लिये 5 करोड़ 43 लाख 14 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। दमोह जिले के 21 किलोमीटर लम्बाई के बटियागढ़-खेड़री-केरबना मार्ग के निर्माण के लिये 12 करोड़ 92 लाख 56 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर, निवाड़ी ग्रुप क्रमांक-2, जतारा, पलेरा एवं बलदेवगढ़ शासकीय मॉडल स्कूल भवन के निर्माण मय विद्युतीकरण के लिये 19 करोड़ 85 लाख रुपये स्वीकृत किये गये है।
बैतूल जिले में 11.60 किलोमीटर लम्बाई के शाहपुर-भयावाड़ी-घोड़ाडोंगरी मार्ग के निर्माण के लिये 7 करोड़ 98 लाख 25 हजार की स्वीकृति दी गई है। हरदा जिले में 17.20 किलोमीटर लम्बाई के रोलगाँव-मगरधा मार्ग के उन्नयन के लिये 9 करोड़ 37 लाख 85 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
बालाघाट जिले में एल.डब्ल्यू.ई. योजना में बैहर-परसवाड़ा मार्ग के किलोमीटर 1/8, 10/8, 15/10 एवं 29/8 में और परसाटोला-जत्ता-मोहगाँव मार्ग के किलोमीटर 2/4 पर पुल निर्माण के लिये 15 करोड़ 94 लाख 16 हजार मंजूर किये गये हैं। बालाघाट शहर के 10.20 किलोमीटर लम्बाई के आन्तरिक मार्ग मय 27 पुलिया सहित के निर्माण के लिये 6 करोड़ 56 लाख 17 हजार की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
भिण्ड जिले में जखमौली से राठौर की मढ़ैयन (लारोल) मार्ग में सिंध नदी पर उच्च-स्तरीय पुल का निर्माण मय पहुँच मार्ग के लिये 11 करोड़ 26 लाख 7 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है।