भोपाल, जनवरी 2015/ लोकसभा निर्वाचन-2014 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न श्रेणी में पुरस्कृत किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग की सहमति के बाद पुरस्कृत होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। इनमें निर्वाचन के दौरान तैनात रहे 10 जिला कलेक्टर, 4 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 15 बूथ-लेवल ऑफीसर भी शामिल हैं। इसके अलावा स्वीप के 3 नोडल अधिकारी, स्वीप पार्टनर्स रहे पाँच विभाग के अधिकारी, 4 सीईओ एवं डीईओ, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के 7 अधिकारी-कर्मचारी तथा 3 निर्वाचन पर्यवेक्षक शामिल हैं।
लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में वृद्धि, निर्वाचन संचालन, आचरण संहिता का पालन और निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग को प्रभावी तरीके से लागू करवाने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की श्रेणी में छिन्दवाड़ा के तत्कालीन कलेक्टर श्री संजीव सिंह, बुरहानपुर के तत्कालीन कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, नीमच के तत्कालीन कलेक्टर श्री विकास नरवाल, मंदसौर के तत्कालीन कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा, सीहोर के तत्कालीन कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, भोपाल कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े, सिवनी कलेक्टर श्री भरत यादव, शहडोल कलेक्टर श्री अशोक कुमार भार्गव, सीधी की तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीना और ग्वालियर कलेक्टर श्री पी. नरहरि शामिल हैं। इन्हें अवार्ड में 25-25 हजार की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में श्रेष्ठ कार्य के लिये श्री संदीप केरकट्टा, 154-गोविंदपुरा, भोपाल, श्री आशीष पाठक 79-चितरंगी, सिंगरौली, सुधीर जैन 115-सिवनी और श्री आर.सी. खातेदिया 204, इंदौर-1 को 10-10 हजार की राशि प्रशस्ति-पत्र के साथ दी जायेगी। स्पेशल अवार्ड की श्रेणी में स्वीप पार्टनर रहे जनसम्पर्क विभाग के उप संचालक श्री प्रलय श्रीवास्तव, उच्च शिक्षा के उप सचिव श्री आर.के. विजय, महिला-बाल विकास के संयुक्त संचालक श्री आर.सी. शुक्ला, नेहरू युवा केन्द्र के निदेशक श्री अरुण सरागबी, पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम श्री राजीव चौधरी, स्वीप के नोडल अधिकारी, आयकर विभाग के अपर आयुक्त श्री के.जी. गोयल, हरदा की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भावना दुबे और देवास के प्राध्यापक डॉ. अजय काले को 10-10 हजार की राशि मय प्रशस्ति-पत्र प्रदान की जायेगी।
इसके अलावा ग्वालियर के डीआरओ श्री अनुराग सक्सेना, दमोह के सीईओ डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, इंदौर के तत्कालीन डीआरओ श्री शरद श्रोत्रिय, मुरैना के डीआरओ श्री पंकज शर्मा को भी पुरस्कृत किया जायेगा।
निर्वाचन कार्य में महती भूमिका निभाने वाले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के डिप्टी सीईओ श्री एस.एस. रावत, अनुभाग अधिकारी श्री आर.एन. सिंह को 10-10 हजार की राशि तथा सहायक ग्रेड-एक श्री इस्माइल सैफी, सिस्टम एनालिस्ट श्री अमित अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-2 श्रीमती अनिता तिवारी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री कैलाश रघुवंशी और भृत्य श्री देवीदास पाटिल को 5-5 हजार की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा। रीवा जिले के निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री लालनधर द्विवेदी, खण्डवा के श्री डी.एल. कटारे और गुना के वाहिद अली, 15 जिलों के बूथ-लेवल ऑफीसर सर्वश्री शाम्भवी श्रोती रीवा, सुरेश माहेश्वरी बालाघाट, गुलाब पाण्डे सिंगरौली, सुश्री अनुराधा तकझरे खण्डवा, बीरभान सोलंकी बड़वानी, श्रीमती अनीता शर्मा इंदौर, जगदीश पाटीदार झाबुआ, सुरेन्द्र सिंह भुजाल्या अलीराजपुर, रामनारायण राजपूत हरदा, तोताराम लोधी भोपाल, रामबीर शर्मा मुरैना, रमेशचन्द्र उइके बैतूल, संजीव कानूडे खरगोन, ब्रह्मदत्त द्विवेदी पन्ना और आर.एस. दण्डोतिया गुना को भी 5-5 हजार की राशि मय प्रशस्ति-पत्र दी जायेगी।