भोपाल, सितंबर 2013/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद ने निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के शत प्रतिशत फोटो शामिल न कर पाने वाले 12 जिलों के कलेक्टर को इसकी पूर्ति के लिये निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टरों को दिये गये निर्देश में 24 सितम्बर तक निर्वाचक नामावली को 100 प्रतिशत फोटोयुक्त बनाने को कहा गया है। श्री गोविंद ने कलेक्टरों को बताया कि अभी भी निर्वाचक नामावली में 4138 फोटो शामिल किये जाने हैं। इनमें सबसे अधिक 1836 फोटो अशोकनगर तथा 794 श्योपुर जिले हैं।

मतदाताओं के फोटो सम्मिलित करने के लिये श्योपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, सागर, पन्ना, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, खण्डवा, बुरहानपुर और अलीराजपुर कलेक्‍टरों को तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here