भोपाल, अक्‍टूबर 2013/ मध्यप्रदेश में निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ ही मतदाता सूची के शुद्धिकरण की प्रक्रिया निरंतर जारी है। प्रदेश में अभी कुल मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 64 लाख 63 हजार 963 हैं। इनमें पुरूष मतदाता 2 करोड़ 44 लाख 86 हजार 568 और महिला मतदाता 2 करोड़ 19 लाख 76 हजार 360 है। इसके अलावा 1035 अन्य तथा सर्विस वोटर की संख्या 20 हजार और एनआरआई मतदाता की संख्या 6 है।

निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा साफ्टवेयर एवं बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। पिछले दो साल के दौरान प्रदेश में लगभग एक करोड़ मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े गये हैं। इसके अलावा शुद्धिकरण के लिये अनेक प्रकार की संभावित त्रुटियों को सुधारकर नामावली को स्वच्छ किया गया है। विगत 25 जुलाई के पश्चात नामावली में 15 हजार 91 नये नाम जोड़े गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here