भोपाल। नगरीय कल्याण एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री श्रीमती जयंती नटराजन से मुलाकात की। श्री गौर ने प्रदेश में नर्मदा के शुद्धिकरण पर चर्चा की। गौरतलब है कि श्री गौर ने नर्मदा के शुद्धिकरण के लिए केन्द्र से लगभग 1100 करोड़ रूपये की माँग की थी। केन्द्र सरकार ने 70:30 के अनुपात में राशि उपलब्ध करवाने पर सहमति जतायी थी। श्री गौर ने बताया कि प्रदेश मेंे जबलपुर, होशंगाबाद में नर्मदा शुद्धिकरण का कार्य शुरू किया जा चुका है। श्री गौर ने नदी के शुद्धिकरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए मंत्रालय से अग्रिम राशि उपलब्ध करवाने की मॉँग की।
श्रीमती नटराजन ने श्री गौर को बताया कि नर्मदा शुद्धिकरण परियोजना विश्व बैंक द्वारा समर्थित योजना है। अगर विश्व बैंक में अग्रिम सहायता राशि देने का प्रावधान है तो पर्यावरण मंत्रालय को अग्रिम देने में कोई आपत्ति नहीं होगी।