भोपाल, सितंबर 2013/ राज्य सरकार ने मालवा को नर्मदा-क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना के बाद एक और सौगात देते हुए नर्मदा मालवा गम्भीर लिंक परियोजना के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में यहाँ सम्पन्न नर्मदा नियंत्रण मण्डल की 46वीं बैठक में नर्मदा मालवा गम्भीर लिंक उद्.वहन परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई। परियोजना के सर्वेक्षण पर 1.07 करोड राशि के व्यय का भी अनुमोदन किया गया।
इस परियोजना के अंतर्गत ओंकारेश्वर परियोजना से 15 क्यूमेक जल उद्.वहन कर गम्भीर नदी के उद्.गम पर छोड़ा जायेगा। गम्भीर में प्रवाहित नर्मदा का यह जल इन्दौर के यशवन्त सागर से नहरों के माध्यम से इन्दौर और उज्जैन जिले के 153 गाँव की लगभग 50 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई क्षमता निर्मित करेगा। परियोजना की लागत लगभग 2375 करोड अनुमानित है।
नर्मदा नियंत्रण मण्डल ने मालवांचल के लिये एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए निर्माणाधीन नर्मदा-क्षिप्रा-सिंहस्थ लिंक परियोजना से 4 हजार हेक्टेयर ड्रिप इरिगेशन करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान कर दी।