भोपाल, मई 2016/ गैर सरकारी कॉलेजों को सत्र 2016-17 में मान्यता देने के संबंध में आयुक्त, उच्च शिक्षा द्वारा द्वितीय रिव्यू में अमान्य किये गये प्रकरणों में शासन स्तर पर अपील की व्यवस्था की गई है। द्वितीय रिव्यू में अमान्य नवीन महाविद्यालय और नवीन तथा निरंतरता के पाठ्यक्रमों के अनापत्ति प्रमाण-पत्र के लिए जारी आदेशों के विरुद्ध संबंधित संस्थाएँ उच्च शिक्षा विभाग को 10 मई तक ऑनलाइन अपील कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य आवश्यक विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अपील का निराकरण 15 तक कर दिया जायेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता देने की तिथि भी 30 मार्च से बढ़ाकर 30 मई कर दी है।
9 महाविद्यालय के लिए 162 पद स्वीकृत
इस बीच राज्य शासन ने 9 महाविद्यालय के लिए 162 पद स्वीकृत किए हैं। इनमें से 5 नवीन स्वीकृत महाविद्यालय और 4 पहले से संचालित महाविद्यालय हैं।
पाँच नवीन महाविद्यालय वरगवां जिला सिंगरौली, नरेला जिला भोपाल, मालथोन जिला सागर, सोंडवा जिला अलीराजपुर और बकस्वाहा जिला छतरपुर में खुलेंगे। अजयगढ़ जिला पन्ना, खुरई जिला सागर, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर और शासकीय महाविद्यालय शाहपुर जिला बैतूल पहले से संचालित महाविद्यालय हैं।
स्नातक प्राचार्य के 5, सहायक प्राध्यापक के 75, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल, लेखापाल, मुख्य लिपिक, सहायक वर्ग-2 एवं 3 के 5-5 और प्रयोगशाला तकनीशियन और परिचायक के 16-16 पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बुकलिफ्टर, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के 5-5 पद स्वीकृत किये गये हैं।