भोपाल, नवम्बर 2014/ प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पात्र उपभोक्ता उचित मूल्य दुकान से दो माह की खाद्यान्न सामग्री एक साथ उठा सकेंगे। राज्य शासन ने यह सुविधा ऐसे उपभोक्ताओं को दी है, जो किन्हीं कारणवश शासकीय उचित मूल्य दुकान से सामग्री नहीं उठा पाते हैं। यह उपभोक्ता छूटे माह के साथ अगले माह की खाद्यान्न सामग्री उठा सकेंगे। इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी किये हैं। यह सुविधा उपभोक्ताओं को नवम्बर माह से दी गई है।
प्रदेश में 22 हजार 165 उचित मूल्य दुकान से 5 करोड़ 15 लाख उपभोक्ता को रियायती दर पर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।