भोपाल, अगस्‍त 2013/ मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में वृद्धजन को तीर्थ-यात्रा करवाने 20 सितम्बर से 5 नवम्बर के बीच 9 ट्रेन रवाना होंगी। योजना में वृद्धजन को नि:शुल्क तीर्थ-यात्रा करवायी जाती है।

योजना में 20 सितम्बर को कटनी से रामेश्वरम्, 23 सितम्बर को खण्डवा से रामेश्वरम्, एक अक्टूबर को बैतूल से रामेश्वरम्, 4 अक्टूबर को इंदौर से रामेश्वरम्, 6 अक्टूबर को दमोह से तिरुपति, 16 अक्टूबर को इंदौर से पुरी, 18 अक्टूबर को बुरहानपुर से पुरी, 25 अक्टूबर को कटनी से वैष्णोदेवी और 5 नवम्बर को विदिशा से रामेश्वरम् ट्रेन जायेगी।

कटनी से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में जिला कटनी से 161, उमरिया से 181, जबलपुर से 244, मण्डला से 147, होशंगाबाद से 243, खण्डवा से रामेश्वरम् की यात्रा में जिला खण्डवा से 325, बुरहानपुर से 211, खरगोन से 221, बड़वानी से 220, बैतूल से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में जिला बैतूल से 380, छिन्दवाड़ा से 465, सिवनी से 132 और इंदौर से रामेश्वरम् की यात्रा में जिला इंदौर से 461, धार से 262 एवं देवास से 254 तीर्थ-यात्री जायेंगे।

इसी तरह दमोह से तिरुपति जाने वाली ट्रेन में जिला दमोह से 220, सागर से 342, विदिशा से 221, टीकमगढ़ से 196, इंदौर से पुरी की यात्रा में जिला इंदौर से 343, देवास से 225, उज्जैन से 256, धार से 152, बुरहानपुर से पुरी जाने वाली ट्रेन में जिला बुरहानपुर से 198, खण्डवा से 225, खरगोन से 182, बड़वानी से 152, हरदा से 220, कटनी से वैष्णोदेवी की यात्रा में जिला कटनी से 182, उमरिया से 151, सागर से 280, दमोह से 184, दतिया से 181 और विदिशा से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में जिला विदिशा से 190, भोपाल से 292, रायसेन से 151, होशंगाबाद से 180 तथा सीहोर से 164 तीर्थ-यात्री जायेंगे। तीर्थ-यात्रियों के सहयोग के लिये प्रत्येक जिले से अनुरक्षक भी जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here