भोपाल, अप्रैल 2013/ प्रदेश की तीन सिंचाई परियोजना के लिए 1149 करोड़ 66 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति एवं निवेश निकासी की अनुमति दी गई है। इनमें बालाधाट एवं धार जिले की एक-एक वृहद परियोजना के लिए पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति एवं छिन्दवाड़ा जिले की एक लघु परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इन परियोजनाओं से 59 हजार 770 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी।
प्रमुख सचिव,जल संसाधन राधेश्याम जुलानिया ने बताया कि राजीव सागर (बावनथड़ी) वृहद परियोजना मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की अंतर्राज्यीय परियोजना है। माही वृहद परियोजना से 26 हजार 430 हेक्टेयर में सिंचाई करवाई जाएगी। छिन्दवाड़ा जिले की मोहगाँव लघु सिंचाई परियोजना से 3928 हेक्टेयर में वार्षिक सिंचाई प्रस्तावित की गई है।