भोपाल, अगस्त 2013/ म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर एवं मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से निकाले गये तकनीकी सहायकों ने सेवा बहाल किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव, मनरेगा आयुक्त रवीन्द्र पस्तोर , ग्रामीण पंचायत विभाग के मुख्य अभियंता एम.एम. गुप्ता, को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना चालू है उसमें अन्य पदों पर कार्यरत कर्मचारी यथावत कार्य कर रहे हैं, केवल योजना की बजट व्यवस्था बदलने से संविदा तकनीकी सहायकों को निकाला जाना न्यायसंगत नहीं है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव इस मामले में उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।