भोपाल, अगस्त 2013/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नरेला क्षेत्र में क्षत्रिय राजपूत युवाशक्ति संगठन के द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घनश्याम सिंह राजपूत का शाल व श्रीफल भेंट कर क्षत्रिय राजपूत युवाशक्ति संगठन के राकेश सिंह राजपूत ने सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ. राजपूत ने प्रदेश में अलग अलग नामों से काम कर रहे क्षत्रिय एवं राजपूतो के संगठनों से एकजुट होकर अभा क्षत्रिय महासभा के बैनर तले काम करने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ. राजपूत, सहित विशिष्ट अतिथियों समाज के पूर्व अध्यक्ष महेश राजपूत, पूर्व पार्षद किशनसिंह राजपूत, क्षेत्रीय राजपूत समाज के अध्यक्ष दीनदयाल राजपूत ने वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। क्षत्रिय राजपूत युवाशक्ति संगठन के राकेश सिंह राजपूत, योगेन्द्र राजपूत, ओम राजपूत सहित हजारों राजपूत एवं क्षत्रिय उपस्थित थे।
डॉ. राजपूत ने किया ध्वाजारोहण
मध्यप्रदेष के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम सिंह राजपूत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के क्षत्रिय समाज के उत्थान एवं विकास हेतु मैं सदैव काम करता रहूंगा।