भोपाल, अक्टूबर 2015/ श्री गोंविदराम सेकसरिया प्रौद्योगिक एवं विज्ञान संस्थान की शासी निकाय की बैठक में संस्थान के संचालक डॉ. सुधीर एस. भदौरिया के इस्तीफे का अनुमोदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उच्च एंव तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने की।
बैठक में संचालक पद के लिए विज्ञापन निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा संजय सिह, राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पियूष त्रिवेदी और संचालक तकनीकी शिक्षा आशीष डोंगरे उपस्थित थे।