भोपाल, अक्टूबर 2015/ मध्यप्रदेष ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन आयोजन में पधारे सभी देशी एवं विदेशी अतिथियों को भोपाल की विरासत से परिचित कराने हेतु भोपाल हेरिटेज ‘’हॉप ऑन हॉप ऑफ’’ टूर का आयोजन किया गया। इसके तहत कमलापति महल, गौहर महल, शौकत महल, सदर मंजिल, इकबाल मैदान, मोती मस्जिद, ताजुल मसाजिद, शाहजहॉनाबाद स्थित गोल घर, बेनजीर महल, ताज महल, भोपाल गेट, ईदगाह, अहमदाबाद पैलेस और वी.आई.पी. रोड स्थित राजाभोज की प्रतिमा का अवलोकन कराया गया।
उक्त आयोजन में निगम के प्रबंध संचालक हरिरंजन राव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भोपाल की ऐतिहासिक धरोहरों एवं इमारतों के संबंध में जानकारी दी। भोपाल के विरासतीय इतिहास के जानकार सिकन्दर मलिक ने अतिथियों को भोपाल की धरोहरों से रूबरू कराया गया। इस टूर में सम्मिलित अतिथियों ने भी भोपाल शहर की ऐतिहासिक इमारतों के संबंध में जानने की उत्सुकता एवं रुचि दिखाई। इस अवसर पर लगभग 125 देशी एवं विदेशी अतिथियों के साथ साथ निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों भी उपस्थित रहे। सम्मिलित सभी अतिथियों द्वारा भोपाल हेरिटेज ‘‘हॉप ऑन हॉप ऑफ’’ टूर की प्रषंसा एवं सराहना की गई।