भोपाल, मई 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाई स्कूल परीक्षा की प्रावीण्य सूची में आये विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि लक्ष्य तय कर लें और मेहनत करें तो उसे हासिल करना असंभव नहीं है। जीवन में जो भी करें सर्वश्रेष्ठ करें। श्री चौहान माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सफलता अभी पड़ाव है। अभी जीवन में बहुत सी मंजिलें तय करना है। संकल्प कर लें तो सब कुछ संभव है। विद्यार्थियों की सफलता के पीछे माता-पिता और गुरूजनों की मेहनत है। विद्यार्थी हमेशा माता-पिता और गुरूओं का सम्मान दिल से करें। उन्होंने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खूब पढ़ें और देश-प्रदेश का नाम रोशन करें।

जिन विद्यार्थियों का सम्मान किया गया उनमें श्री शिवम दुबे केमूर कटनी, श्री आयुष श्रीवास्तव भांडेर दतिया, श्री शिवम शर्मा भारतगढ़ दतिया, कुमारी नंदिनी चौहान भोपाल, श्री सैफ अंसारी शहडोल, श्री जीतेन्द्र कुमार केवट अनूपपुर, कुमारी एकता सिंघई इंदौर, कुमारी पल्लवी भारद्वाज मुरैना, श्री मनीष कुमार पटेल देवतालाब रीवा, कुमारी आयुषी राजपूत हरदा, श्री सौरभ तिवारी रीवा, कुमारी झलक यादव सीहोर, कुमारी स्वाति मांझी भारतगढ़ दतिया, श्री रौनक ताम्रकार बीना सागर, श्री हनी जैन गल्लौदा मंदसौर शामिल हैं।

इस अवसर पर लोक शिक्षण आयुक्त डी.डी. अग्रवाल, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव शशांक मिश्रा और पालक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here