भोपाल, जनवरी 2013 / राज्यपाल राम नरेश यादव और मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नये वर्ष के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों के सुखी, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की मंगलकामना की है। राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि नया वर्ष सभी के लिए नया उत्साह, नई उमंगें और नई-नई सफलताएँ लेकर आये, यही कामना है। हम भारतीय परम्पराओं के अनुरूप पूरे जोश और ढेरों उम्मीदों के साथ नवागत का स्वागत करें। श्री यादव ने प्रदेश की तरक्की और विकास की सभी सम्भावनाएँ साकार होने की कामना करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि नये वर्ष में रचनात्मक दृष्टि के साथ इस सृष्टि को खुशियों और सपनों से भरपूर बनाने के लिए सृजनात्मक ऊर्जा के साथ काम करने का संकल्प लें।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सरकार और समुदाय के परस्पर सहयोग से प्रदेश में समग्र विकास के नये क्षितिज खुलेंगे।  मध्यप्रदेश को स्वस्थ, सुंदर और समृद्ध प्रदेश बनाने में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम नव वर्ष में प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लें।

इस बीच राजभवन में एक जनवरी 2013 को आयोजित होने वाला नव वर्ष मिलन समारोह निरस्त कर दिया गया है। राज्यपाल ने दिल्ली में युवती के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के परिप्रेक्ष्य में इस वर्ष का नववर्ष मिलन समारोह निरस्त करने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here