भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से आज मंत्रालय में उद्योगपतियों से मुलाकात के नियमित कार्यक्रम में छह उद्योग समूह के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में जे.के. सीमेंट समूह द्वारा पन्ना जिले में 4,800 करोड़ रूपये के निवेश से सीमेंट प्लान्ट तथा कटनी जिले में वाईटपुट्टी निर्माण के 300 करोड़ रूपये निवेश के एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये गये। मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज मिलने वालों में जे.के.सीमेंट, जुआरी फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, जे.के.लक्ष्मी सीमेंट, महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी, एस. एम.डायकेम समूह और रूचि सोया समूह के प्रतिनिधि शामिल हैं।
बताया गया कि जुआरी फर्टिलाइजर्स लिमिटेड प्रदेश में नेचुरल गैस आधारित यूरिया उत्पादन संयंत्र लगाना चाहता है। जे.के. लक्ष्मी सीमेंट सतना जिले में सीमेंट प्लान्ट, महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी इंदौर या भोपाल में आर्ट एंड डिजाईन यूनिवर्सिटी, एस.एम. डायकेम झाबुआ जिले में डाई एवं केमिकल उत्पादन का प्लान्ट तथा रूचि सोया समूह फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगाना चाहता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उर्वरक उत्पादन के क्षेत्र में हमारे यहाँ व्यापक संभावनाएँ हैं, जिसका दोहन किया जाना चाहिये। यह देश के लिये भी आवश्यक है, क्योंकि इससे उर्वरकों के आयात में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश में पूँजी निवेश के लिये बेहतर वातावरण बना है।
मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में जे.के.सीमेंट के प्रबंध संचालक यदुपति सिंघानिया, जुआरी फर्टिलाइजर्स के प्रबंध संचालक कृष्णन और वाईस चेयरमेन एस.एस. बाबा, जे.के.लक्ष्मी सीमेंट के एस.के. वली, महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के चेयरमेन डॉ. सुनील कराड़, एस.एम. डायकेम के मनीष शाह और रूचि सोया समूह के कैलाश सहारा शामिल थे।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव पी.के. दाश, अपर मुख्य सचिव एम.एम. उपाध्याय, आयुक्त उद्योग आर. के. चतुर्वेदी, प्रबंध संचालक ट्रायफेक ए.के. भट्ट तथा मुख्यमंत्री के सचिव एस.के.मिश्रा और अजातशत्रु श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।