भोपाल, सितंबर 2013/ नगरीय प्रशासन विभाग ने नर्मदा नदी एवं उसकी सहायक नदियों के साथ-साथ अन्य जल-स्रोतों के किनारे होने वाले मूर्ति विसर्जन से होने वाले प्रदूषण को रोकने के संबंध में जिला कलेक्टर, आयुक्त नगर पालिक निगम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि मूर्तियों के विसर्जन के लिये नदियों के करीब पृथक से पोखर का निर्माण किया जाये। इसी तरह जहाँ नदी किनारे धार्मिक मेले लगते हैं, वहाँ भी जन-समुदाय की संख्या का आकलन कर कचरे के निपटान के लिये वैज्ञानिक उपाय किये जायें। नदी किनारे होने वाले धार्मिक आयोजन के पूर्व वहाँ ठोस अपशिष्ट के संग्रहण एवं निष्पादन की समुचित व्यवस्था की जाये। नगरीय निकाय के अधिकारियों को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये भी कहा गया है। भोपाल में बैरागढ़ में बड़े तालाब के नजदीक नगर निगम भोपाल द्वारा पृथक से पोखर तैयार किया गया है, जहाँ मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था की गई है। इसी तरह की अन्य व्यवस्था भोपाल के प्रेमपुरा घाट में भी की गई है।