भोपाल, सितंबर 2013/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी। इसमें निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रिया भी शामिल है।

आयोग के निर्देशों के अनुरूप पब्लिक केम्पेन की अवधि, पोलिंग के दिन, विभिन्न चुनाव सामग्री, पोस्टल बैलेट बॉक्स का परिवहन एवं प्राप्ति, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की वीडियो रिकार्डिंग करवाई जायेगी। इसके अलावा ई.वी.एम. के फर्स्ट एवं सेकेंड रेण्डमाइजेशन, ई.वी.एम. के गोडाउन खोलने एवं बंद करने के समय, अभ्यर्थी द्वारा नामांकन-पत्र दाखिल करने, स्थैतिक निगरानी टीम (एस.एस.टी.) एवं उड़न दस्ते की कार्यवाही, क्रिटिकल बूथ, विशिष्ट कार्यक्रम एवं अन्य घटनाओं की वीडियोग्राफी होगी।

आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त कलेक्टर को उक्त विषयों पर वीडियोग्राफी करवाये जाने के निर्देश पूर्व में ही दिये जा चुके हैं। निर्देशों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को वीडियोग्राफर एवं वीडियो कैमरों की आवश्यकता का आकलन कर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here