भोपाल, मई 2015/ युवा वर्ग में शास्त्रीय नृत्य के प्रति रूचि जगाकर उन्हें इस कला की बारीकियों से रु-ब-रु करवाने ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यशाला की जायेगी।

उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी भोपाल के संयोजन में एक से 21 जून 2015 की अवधि में ग्रीष्मकालीन भरत नाट्यम प्रशिक्षण कार्यशाला होगी। कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध भरत नाट्यम नृत्यांगना श्रीमती श्वेता देवेन्द्र करेंगी। पद्मरंग नृत्य अकादमी भोपाल के सहयोग से यह कार्यशाला राजीव गाँधी आयुर्वेदिक महाविद्यालय त्रिलंगा भोपाल में सायं 5 से 6.30 बजे तक होगी।

छन्दक कला अकादमी इंदौर में एक से 14 जून तक ओडिसी प्रशिक्षण कार्यशाला होगी। इसमें प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती डालिया दत्ता नृत्य की बारीकियों का प्रशिक्षण देंगी।

तानसेन कला वीथिका ग्वालियर में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना श्रीमती समीक्षा शर्मा अरूण प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित कर रही है। दिनांक 15 मई से प्रारंभ इस कथक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन 30 मई को होगा।

आमद कला केन्द्र जबलपुर में 25 मई से प्रारंभ हुई ग्रीष्मकालीन कथक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन 8 जून को होगा। कार्यशाला का संचालन रायगढ़ घराने की प्रसिद्ध नृत्यांगना श्रीमती मोहिनी मोघे कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here