भोपाल, अक्‍टूबर 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने कहा है कि महात्मा गाँधी भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के सेनानायक ही नहीं हमारे लिए प्रेरणा-स्रोत भी हैं। महात्मा गाँधी के बताये रास्ते पर चलकर हम अपना जीवन सफल कर सकते हैं। उनके विचारों और सिद्धांतों को आत्मसात कर अपने जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं। गाँधीजी की सत्य और अहिंसा ऐसी शक्ति है जिससे हम शत्रु को भी अपना मित्र बना सकते हैं। श्री यादव महात्मा गाँधी की 144वीं जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया। राज्यपाल ने विभिन्न प्रतियागिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये।

राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे पढा़ई के साथ हमेशा अपनी स्मृति में गाँधीजी के तीन बंदर याद रखें। इससे उन्हें अच्छे और बुरे का ज्ञान होगा, साथ ही जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और इससे उनका भविष्य उज्जवल होगा। सच्चे वैष्णव जन की पहचान यही है कि वे दूसरों के दु:ख दर्द को समझें और गरीबों तथा पीड़ितों की मदद करें। पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने ‘जय जवान -जय किसान’ का नारा देकर देश को नई जागृति दी। उनकी प्रेरणा से नौजवानों में नई ऊर्जा का संचालन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here