भोपाल, सितम्बर 2015/ शासकीय कौशल विकास केन्द्रों में माह अक्टूबर 2015 से प्रवेश के लिये एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 30 सितम्बर तक आवेदन किये जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के तहत आवेदक एमपीऑनलाइन की वेबसाइट www.iti.mponline.gov.in पर जायें। कौशल विकास केन्द्रों की सूची, एमपीसीवेट की website : www.mpcvet.nic.in पर उपलब्ध है। इसके बाद होम पेज पर एसडीसी (SDC) काउंसलिंग पर आवेदक को क्लिक करना होगा। यहाँ पर तीन विकल्प दिखाई देगे ‘‘आवश्यक सूचना, सेवाएँ, डाउनलोड’’। यहाँ पर ‘सेवाएं’ पर जाना है। ‘सेवाएं’ ऑप्शन पर जाने के बाद आवेदक को एक रजिस्ट्रेशन फार्म की लिंक प्रदर्शित होगी इस पर क्लिक करें। फॉर्म को अच्छी तरह से पढ लें। समस्त जानकारी भरने के बाद आपको अपनी च्वाईस फिलिंग करना होगी। रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग करने के बाद आवेदक को पोर्टल फीस 100/- का भुगतान अनिवार्य रूप से करना होगा। इसके बिना आवेदक का रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग पूर्ण नहीं मानी जायेगी।
इसके बाद अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल एवं ईमेल पर आवेदन क्रमांक एवं पासवर्ड भेजा जाएगा। इसको आगे की प्रवेश प्रक्रिया में उपयोग किया जा सकेगा। इसके लिए आवेदक को अपने आवेदन क्रमांक एवं जन्मतिथि के साथ पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा। यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र.व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा दी गई है।