भोपाल, मई 2015/ केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आईटी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे काम की सराहना की है। उन्होंने विशेष तौर पर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर के निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि  प्रदेश सरकार का यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इण्डिया कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका अदा करेगा।

श्री प्रसाद भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत ‘भारत नेट’ नाम की नई योजना के सम्बन्ध में सभी प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एवं सचिव की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। प्रदेश की ओर से इस बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं सचिव विज्ञान-प्रौद्योगिकी हरिरंजन राव ने सहभागिता की।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि  डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को ब्राड बेंड सेवा मुहैया करवाने का लक्ष्य है। भारत नेट के जरिये यह लक्ष्य पूरा होगा। उन्‍होंने भारत सरकार की प्रस्तावित नई बीपीओ नीति की रूपरेखा पर भी चर्चा की। मध्यप्रदेश की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश की बीपीओ नीति का खाका सबके सामने रखा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बी.पी.ओ. नीति पूर्व में ही तैयार कर जारी की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here