भोपाल, मई 2015/ कुपोषण को समाप्त करने के लिए और सुपोषण अभियान की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश की 80 हजार आँगनवाड़ी में वजन मेले लगाकर 74 लाख बच्चों का वजन लिया गया। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बताया कि इस आधार पर सुपोषण अभियान की अगले चरण की रणनीति बनाई जायेगी।
मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बताया कि कुपोषण को समाप्त करने के लिए राज्य शासन प्रतिबद्ध है। वर्ष 2014 में सुपोषण अभियान चलाकर आँगनवाड़ियों के जरिये कम वजन के बच्चों को विशेष पोषण आहार उपलब्ध करवाकर उन्हें सुपोषित बनाया गया। इसी कड़ी में अभियान की अगली रणनीति तय करने के लिए आँगनवाड़ी में आने वाले बच्चों के साथ ही घर-घर जाकर 6 लाख 72 हजार 570 बच्चों का वजन लिया गया। इसके लिए प्रत्येक आँगनवाड़ी में 1 से 10 मई के बीच 80 हजार वजन मेला लगाये गये। इनमें 67 लाख 94 हजार 300 बच्चों का वजन लिया गया। इस तरह पूरे प्रदेश में 74 लाख 88 हजार 900 बच्चों के पोषण की स्थिति का पता लगाया गया।
वजन मेले में बच्चों के वजन लेने के बाद बच्चों के पोषण स्तर को लाल, पीले एवं हरे रंग से चिन्हांकित किया जाता है। इसके बाद बच्चों के अभिभावकों को पोषण स्तर के आधार पर उन्हें उचित सलाह दी जाती है। इस अभियान के अलावा प्रतिमाह 1 से 4 तारीख तक 0-5 वर्ष तक के आँगनवाड़ी आने वाले बच्चों का वजन लिया जाता है। प्रत्येक आँगनवाड़ी में इसके लिए वजन मशीन रखी गई है। बच्चों के वजन को वृद्धि चार्ट में दर्ज किया जाता है।